दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी आल्टो कार , तीन युवकों की मौके पर मौत
सरांह-पुलबाहल मार्ग पर मंगलवार आधी रात पेश आए एक कार हादसे में जुब्बल निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आल्टो-800 कार संख्या एचपी 10 सी/ 0476 सरांह से पुलबहाल की तरफ जा रही थी। इस दौरान रात करीब पौने एक बजे यह लिहाट के समीप अनियंत्रित होकर शैली ढांक से करीब चार सौ मीटर नीचे जलौना खड्ड में जा गिरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-10-2024
सरांह-पुलबाहल मार्ग पर मंगलवार आधी रात पेश आए एक कार हादसे में जुब्बल निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आल्टो-800 कार संख्या एचपी 10 सी/ 0476 सरांह से पुलबहाल की तरफ जा रही थी। इस दौरान रात करीब पौने एक बजे यह लिहाट के समीप अनियंत्रित होकर शैली ढांक से करीब चार सौ मीटर नीचे जलौना खड्ड में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के धमाके के साथ खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
What's Your Reaction?






