पूरे देश के साथ-साथ हिमाचलमें भी कांग्रेस महिला स्थापना दिवस पूरी धूमधाम के साथ आयोजित
प्रदेश की समस्त महिलाओं को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर दी बधाई । आज ही के दिन 1983 में देश की प्रथम पूर्व महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी प्रदान करने केलिए महिला कांग्रेस की स्थापना की थी । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस का ध्वजारोहण कर इस दिवस को बड़े ही हर्ष उ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-09-2025
प्रदेश की समस्त महिलाओं को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर दी बधाई । आज ही के दिन 1983 में देश की प्रथम पूर्व महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी प्रदान करने केलिए महिला कांग्रेस की स्थापना की थी । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस का ध्वजारोहण कर इस दिवस को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
वही प्रदेश की तमाम महिलाओं को महिला कांग्रेस महिला स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। वहीं इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि 15 सितंबर 1983 में देश की पूर्व महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी में महिला कांग्रेस विभाग की स्थापना की थी ताकि सक्रिय राजनीति में महिलाएं भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक मंच पर भी उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में भी महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण प्रदान किया गया है और उन्होंने आज के दिन पर यह मांग की है कि देश की राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 33 फ़ीसदी का आरक्षण दिया जाना चाहिए क्योंकि आज के समय में महिलाएं पुरुष से काम नहीं है और महिलाओं के मुद्दों को उठाने के लिए राजनीति में महिलाओं का आना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी जिक्र किया कि एक समय वह भी था जब राजनीति में महिलाएं पूरी तरह से सक्रिय होकर महिलाओं से जुड़े मुद्दों को सदन में उठती नजर आए हैं। इसके लिए उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा महिलाओं के आरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






