सुक्खू सरकार का जली बोर्ड कर्मियों को दिवाली पर तोहफा, कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में बुधवार को बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का 18 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। CM सुक्खू ने इस सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान CM सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों लिए घोषणा की

Oct 15, 2025 - 19:38
Oct 15, 2025 - 19:44
 0  4
सुक्खू सरकार का जली बोर्ड कर्मियों को दिवाली पर तोहफा, कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-10-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में बुधवार को बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का 18 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। CM सुक्खू ने इस सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान CM सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों लिए घोषणा की। 

प्रदेश सरकार ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। कर्मचारियों को अप्रैल से सितंबर माह तक के एरियर की राशि भी दिवाली से पहले मिल जाएगी, और अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में डीए नियमित रूप से मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तीन फ़ीसदी डीए (महंगाई भत्ता) देने का एलान किया है। 

हिमाचल सरकार की खस्ता वित्तीय हालातों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि वह फिलहाल बिजली बोर्ड के कर्मियों की ओपीएस की मांग को अभी पूरा नहीं कर सकते, लेकिन प्रबंधन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार किया जाएगा। हिमाचल सरकार ने कई विभागों में पुरानी पेंशन बहाल की है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मियों को इससे बाहर रखा गया हैं। 

हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड में लगभग 7,000 कर्मचारी हैं। कर्मचारियों को अप्रैल से सितंबर तक के एरियर की राशि का भुगतान भी दिवाली से पहले मिल जाएगा। वहीं अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर महीने में डीए की राशि नियमित तौर पर मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पीटर हॉफ में हिमाचल बिजली बोर्ड के अधिवेशन के दौरान ये घोषणा की और कहा कि कर्मचारियों के अभी तक की देय राशि जुलाई 2023 से लेकर मार्च 2025 तक के एरियर की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। 

हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी काफी लंबे अरसे से महंगाई भत्ते की किस्त का इंतजार कर रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने 25 जनवरी को हिमाचल दिवस के मौके पर पांगी में कर्मचारियों को 3% डीए देने की घोषणा की थी। जिसका अब जाकर पूरा किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow