सड़क की समस्या को लेकर DC से मिला प्रतिनिधिमंडल,नाहन पंचायत के सिंबलवाला गांव का है मामला

नाहन पंचायत के तहत सिंबल वाला गांव में संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया मगर कोई समाधान नहीं हो पाया

Oct 15, 2025 - 19:34
 0  5
सड़क की समस्या को लेकर DC से मिला प्रतिनिधिमंडल,नाहन पंचायत के सिंबलवाला गांव का है मामला

रोडावाली से सैनी बस्ती सड़क समस्या को लेकर मुलाकात

सड़क के चलते कई महीनो से नहीं करवा पा रही अपाहिज महिला चेकअप,

यंगवार्ता न्यूज़  - नाहन    15-10-2025

नाहन पंचायत के तहत सिंबल वाला गांव में संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया मगर कोई समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने DC सिरमौर से मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए पँचायत के पूर्व उप प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि पिछले कई महीनो से यहां सम्पर्क सड़क मार्ग बंद  है जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि विशेष रूप से यहां एक अपाहिज महिला रहती है जिनका इलाज पीजीआई से चल रहा है और प्रतिमाह चेकअप के लिए उन्हें पीजीआई जाना पड़ता है। 

परंतु सड़क खराब होने के चलते पिछले कई महीनो से वह  ईलाज तक करवाने नही जा पा रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया मगर राजनीति हस्तक्षेप के चलते विभाग ने इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है और  अपाहिज महिला को उठाकर डीसी के समक्ष पेश करना पड़ा ताकि समस्या का समाधान हो सके।

यहां पहुंची अपाहिज महिला सुनीता ने बताया कि  पेंशन के सहारे अपना गुजर बसर करती है और इलाज के लिए उन्हें हर महीने PGI जाना पड़ता है मगर पिछले कई महीनो से बरसात के कारण यह सड़क बंद हो गई थी जिसके कारण वह पिछले कई महीनो से अपने रुटीन चेकअप के लिए नहीं जा पाई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द इस सड़क को खोलने की मांग उठाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow