पूर्व सीपीएस नीरज भारती के साथ गोवा के रिजॉर्ट में एडवांस बुकिंग के नाम पर एक लाख की ठगी
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) नीरज भारती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस बड़े साइबर ठगी के मामले में शिमला पुलिस ने छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-01-2025
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) नीरज भारती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस बड़े साइबर ठगी के मामले में शिमला पुलिस ने छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज की है। नीरज भारती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल सर्च करके गोवा में कारा विला नामक रिजॉर्ट की एडवांस बुकिंग के लिए एक लाख रुपये एडवांस गूगल पे किए थे।
अब पता चला है कि गोवा में इस नाम का कोई रिजॉर्ट नहीं है। किसी व्यक्ति ने अपने खाते में पैसे डलवाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4 ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रही है। प्रतिदिन साइबर अपराध की दो से ढाई सौ शिकायतें आ रही हैं। साइबर अपराधी शिमला, मंडी, कांगड़ा जिले के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। नए-नए तरीकों के साथ लोगों को ठगा जा रहा है।
कभी लॉटरी, गिफ्ट पैक, बिजली के बिल जमा न होने, पैसा डबल करने, पेंशन आदि झांसे देकर लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक और पंचायत स्तर पर अभियान छेड़ा है। स्कूलों-कॉलेजों के युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।
प्रदेश में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए एनसीआरपी पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के 1930 हेल्पलाइन नंबर पर 15 से 20 मिनट के भीतर शिकायत दर्ज हो जाएगी। इससे ठगी के मामलों की जांच समय रहते शुरू हो पाएगी।
What's Your Reaction?