बंबर ठाकुर गोलीकांड : एसआईटी ने रोहतक और दिल्ली बॉर्डर पर दबिश देकर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बहुचर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड में पुलिस की एसआईटी ने हरियाणा के रोहतक से शूटर अजय को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने जगह-जगह दबिश देने के बाद अजय को पकड़ा और देर रात उसे बिलासपुर लेकर आई

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 25-03-2025
बहुचर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड में पुलिस की एसआईटी ने हरियाणा के रोहतक से शूटर अजय को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने जगह-जगह दबिश देने के बाद अजय को पकड़ा और देर रात उसे बिलासपुर लेकर आई है।
वहीं, एसआईटी ने रोहतक और दिल्ली बॉर्डर पर दबिश देकर चार और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। इनमें शूटर और स्थानीय युवक सौरभ पटियाल भी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सभी पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदल चुके हैं।
आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से पुष्टि होने के बाद ही इनकी गिरफ्तारी होगी। होली के दिन सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनकी पत्नी के सरकारी आवास में हमला हुआ था। हमले में बंबर ठाकुर समेत तीन लोग घायल हुए थे।
राज्य सरकार ने एडीजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इससे पहले पुलिस शूटरों को ले जाने वाली बोलेरो गाड़ी के चालक रितेश, बंबर की रैकी कराने के आरोपी मंजीत नड्डा व रोहित राणा और नजफगढ़ से आरोपी सागर को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों न्यायिक हिरासत में हैं।
What's Your Reaction?






