ब्रह्मपुरी में कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी सोहित सेठी के कार्यालय का उद्घाटन
ब्रह्मपुरी में कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी सोहित सेठी के कार्यालय का उद्घाटन गर्म जोशी के साथ हुआ। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ व उत्साह पूर्ण वातावरण के साथ संपन्न
सनी वर्मा - हरिद्वार 09-01-2025
ब्रह्मपुरी में कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी सोहित सेठी के कार्यालय का उद्घाटन गर्म जोशी के साथ हुआ। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ व उत्साह पूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। विधायक रवि बहादुर ने कहा क्षेत्र की समस्याओं तथा क्षेत्र वासियों के प्रति समर्पण भाव सोहित सेठी मे देखने के लिए मिला।
लालढाग की विधायक अनूपमा रावत ने कहा सोहित सेठी क्षेत्र के विकास को नये आयाम देंगे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी आने वाली 23 तारीख को जब आप अपने मतदान केंद्र पर जाये। सोहित सेठी के चुनाव चिन्ह हाथ पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाये।
वीरेंद्र रावत ने कहा सोहित सेठी मे क्षेत्र के विकास के प्रति जो जज्बा देखने के लिए मिला वह बहुत कम लोगों में देखने के लिए मिलता है ऐसा युवा प्रत्याशी क्षेत्र में विकास करेगा तथा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
मेयर पद की प्रत्याशी अमरेश देवी वालियांन ने कहा कांग्रेस क्षेत्र के विकास करने हेतु आपके बीच कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार लेकर आपके बीच आई है अगर आप हमें सेवा का अवसर देते हैं तो हम आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतर कर संपूर्ण सेवा भाव के साथ आपकी सेवा करेंगे।
इस अवसर पर अनिल भास्कर, प्रकाश वती चाई, विधायक अनूपमा रावत, लीलावती मुन्ना, मासटर दीपक कोरी, आनंद पांडे, गौतम कोरी, भागीरथ कोरी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?