भारी बरसात के चलते ठप पड़ी ट्रेनें विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर दोबारा दौड़नी शुरू
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते ठप पड़ी विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर ट्रेनें दोबारा दौड़ने लगी है। भारतीय रेलवे ने पांच सितंबर से इस रूट पर तीन ट्रेनों की नियमित आवाजाही बहाल करने का निर्णय

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-09-2025
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते ठप पड़ी विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर ट्रेनें दोबारा दौड़ने लगी है। भारतीय रेलवे ने पांच सितंबर से इस रूट पर तीन ट्रेनों की नियमित आवाजाही बहाल करने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जिन ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया है उनमें 52457 अप, 52459 अप और 52455 अप ट्रेन शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूर्व की तरह ही टाइम टेबल लागू करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि बीते हफ्तों में प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते कालका-शिमला ट्रैक पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था। जगह-जगह मलबा, बड़े पत्थर और पेड़ टूटकर पटरी पर आ गए थे, जिससे रेल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। नतीजतन, सुरक्षा कारणों से इस रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
रेलवे विभाग ने पिछले कई दिनों से मरम्मत और बहाली का काम युद्ध स्तर पर चलाया। भारी मशीनरी और मजदूरों की टीमों ने दिन-रात मेहनत कर पटरियों से मलबा हटाया और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत की। अब लाइन को पूरी तरह सुरक्षित और संचालन योग्य घोषित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






