हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढने और उन्हें वापिस भेजने में गंभीर नहीं कांग्रेस सरकार : नंदा
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने ठियोग में हुए प्रदर्शन में मुख्यवक्ता के रूप में भाग लिया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा ने की जिसमें प्रत्याशी एवं प्रवक्ता चेतन बरागटा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश डोगरा,अजय श्याम, शशि बाला,कौल नेगी, पूर्व ए पी एम सी चैयरमैन नरेश शर्मा

केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 बड़े कदम उठाए वहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार को एक कदम उठाने में तकलीफ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-05-2025
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने ठियोग में हुए प्रदर्शन में मुख्यवक्ता के रूप में भाग लिया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा ने की जिसमें प्रत्याशी एवं प्रवक्ता चेतन बरागटा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश डोगरा,अजय श्याम, शशि बाला,कौल नेगी, पूर्व ए पी एम सी चैयरमैन नरेश शर्मा उपस्थित रहे।
कर्ण नंदा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम की निर्मम हत्यों के दृष्टिगत केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अनेक डिप्लोमैटिक कदम उठाए हैं जिनमें से एक निर्णय यह है कि पाकिस्तानी नागरिक, जो भारत में अधिकृत अथवा अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं, उन्हें तुरंत उनके देश वापिस भेजा जाए।
इसी कड़ी में अनेक राज्यों में यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है परन्तु दुख का विषय यह है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढने और उन्हें वापिस भेजने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यह एक चिंता का विषय है, तेज भर में सभी कांग्रेसियों राज्यों में इसी प्रकार के कार्य हो रहे हैं क्या यह भी केवल कांग्रेस पार्टी को अपने वोट बैंक की चिंता सता रही है ?
नंदा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 दमदार कदम उठाए है जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया, अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिय, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय वीजा रद्द कर दिए, सरकार ने साफ कहा है कि अब किसी भी पाकिस्तानी को भारत में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी, जो पाकिस्तानी इस समय भारत में मौजूद हैं.
उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया, पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया, भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने के निर्देश दिए, पड़ोसी देश से हर तरह का आयात बंद कर दिया है, पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं का आना-जाना रोक दिया और पाकिस्तान के जहाज अब भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जहां केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 बड़े कदम उठाए वहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार को एक कदम उठाने में तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , भारत के हर नागरिक के लिए एक सुरक्षा कवच हैं, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी इस चट्टान को तोड़ने का प्रयास कर रही है। पाकिस्तान के एक हाई कमीशन के अधिकारी ने इशारा किया “सर तन से जुदा” और कांग्रेस पार्टी ऐसा पोस्ट करती है।
कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तान को यह संदेश दे रही है कि ‘चिंता मत करो, भारत में तुम्हारे समर्थक उपस्थित हैं’। नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं बल्कि गोलियों से दिया जाएगा। कांग्रेस को मालूम होना चाहिए कि अब नया भारत है, जिसने भी हमारे उपर आंख उठा कर देखा है उस शक्ति को मिट्टी में मिला देंगे।
नंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा पाकिस्तान की सेना और पाक प्रायोजित आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने का काम करती रही है। बाहर से दिखती है कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC), लेकिन भीतर से यह पाकिस्तान वर्किंग कमेटी(PWC) ही है। पाकिस्तान के देश में कुल 89 लाख 215 और हिमाचल में 5000 लोग है।
What's Your Reaction?






