पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ शिमला में भाजपा का प्रदर्शन, पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने की मांग
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर लोगों में रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला में भाजपा ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार से हिमाचल में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-05-2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर लोगों में रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला में भाजपा ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार से हिमाचल में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने की मांग की गई। भाजपा ने घटना की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध तीव्र कूटनीतिक कदम उठाए हैं और सर्वदलीय बैठक बुलाकर पूरे देश को एकजुट किया है।
केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्णय लिया है कि भारत में अधिकृत अथवा अनधिकृत रूप से रह रहे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर निकाला जाएगा। इस निर्णय के बाद देश के कई राज्यों में ऐसे नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश भेजा जा रहा है। लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मौन है। न कोई कार्यवाही, न कोई जाँच।
कांग्रेस सरकार प्रदेश में पाकिस्तान से आए हुए लोगों को संरक्षण दे रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक है। आज भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किए हैं और सरकार से पाकिस्तान के नागरिकों को वापिस भेजने की मांग की जा रही है।
वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस सरकार में आपसी गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है। संगठन में भी हाल ऐसे ही हैं। सरकार के भीतर खींचतान से आम जनता के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और लोग प्रभावित हो रहे हैं।
What's Your Reaction?






