मंडी के घने जंगल में रास्ता भटके पंजाब के चार पर्यटक, पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
प्रदेश के जिला मंडी सदर पुलिस थाना ले 4 मील के घने जंगल में रास्ता भटके पंजाब के चार पर्यटको को रेस्क्यू किया है कुछ दूरी चलने के बाद जब रास्ता भटके तो जंगल में ही लगभग 6 घंटे गुज़ारने पड़े

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-07-2025
प्रदेश के जिला मंडी सदर पुलिस थाना ले 4 मील के घने जंगल में रास्ता भटके पंजाब के चार पर्यटको को रेस्क्यू किया है कुछ दूरी चलने के बाद जब रास्ता भटके तो जंगल में ही लगभग 6 घंटे गुज़ारने पड़े। इस बीच डरे सहमे एक पर्यटक ने सदर थाना मंडी फोन किया और उन्हें यहां से सुरक्षित बाहर निकालने की बात कही।
10:00 बजे के करीब सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में चार मील की ओर चल पड़ी। वहीं लगभग 2 घंटे तक जंगल में सर्च ऑपरेशन करने के बाद जब दो पर्यटकों की आवाज आई, तो टॉर्च और डंडों के सहारे उन्हें गहरी ढांक में से निकाल गया। जहां वे दोनों ही पेड़ पकड़ कर बैठे थे।
घना जंगल होने के चलते दोनों ही पर्यटक बुरी तरह से घबरा गए थे, जिस कारण वे दोनों वहां से हिलने को तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी देशराज ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं अन्य दो की तलाश शुरू कर दी। दो व्यक्तियों को सदर पुलिस ने कुछ ही दूरी से रिस्कयू किया। पुलिस ने दोनों को सम्पर्क में लिया। जब तक पुलिस उन दोनों को रेस्क्यू करती तब तक एसडीआरएफ की टीम भी जंगल में पहुंच चुकी थी।
सदर थाना की टीम ने एसडीआरएफ के साथ तीन पर्यटकों और एक धर्मपुर निवासी व्यक्ति को घने जंगल से बाहर निकाला और मुख्य सड़क पर लाकर पानी पिलाया। जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई।पूछताछ में पता चला कि कुछ स्थानीय लोगों के पीछे वह चारों ही यहां से पैदल चल पड़े थे, लेकिन कुछ दूरी तक चलने के बाद स्थानीय लोग उनसे आगे निकल गए और वह जंगल में ही भटके रहे।
बता दें कि लगभग 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन पर्यटकों को मंडी गुरुद्वारा में छोड़ा गया वहीं धर्मपुर निवासी एक व्यक्ति को प्राइवेट गाड़ी करके घर भेजा गया। इस दौरान तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे।
What's Your Reaction?






