मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस कार्यवाही कर रही पुलिस तथा संबंधित एजेंसियां : उपायुक्त मंडी
जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-05-2025
जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जिला स्तरीय एनकार्ड (नार्को कोआर्डिनेशन) समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए नशे की आपूर्ति श्रृंखला को कमजोर करने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाइयों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपायुक्त बताया कि नशे की रोकथाम के लिए केवल प्रशासनिक प्रयास ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि किसी को नशा तस्करी करने वाले या सेवन करने वाले की जानकारी है तो वे बिना किसी संकोच के पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें।
इसके लिए वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ड्रग फ्री इंडिया ऐप ‘मानस’, या फोन नंबर 1908 और स्थानीय पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर संपर्क कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। इसके लिए जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), महाविद्यालयों तथा सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में नियमित जनजागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस विषय पर संवेदनशील बनाकर युवाओं को नशे से बचाया जाएगा।
बैठक में पुलिस, आबकारी, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायती राज, आईबी, नारकोटिक्स विभागों के तथा गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






