मंडी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारियों की समीक्षा

मंडी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर आज व्यवस्थाओं और स्थान चयन की समीक्षा की गई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की

Nov 24, 2025 - 16:33
 0  5
मंडी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन विभाग को समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   24-11-2025

मंडी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर आज व्यवस्थाओं और स्थान चयन की समीक्षा की गई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कहा कि ई-वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए चार्जिंग अवसंरचना का शीघ्र विस्तार आवश्यक है। 

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग तय समयसीमा में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि जिला में चार्जिंग नेटवर्क सुचारू रूप से विकसित हो सके। उपायुक्त ने बताया कि सरकारी कार्यालयों और विश्राम गृहों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 44 स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें 8 स्थानों पर डीसी और 36 स्थानों पर एसी चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने बताया कि मंडी जिला से गुजरने वाले दो कॉरिडोर मंडी-पठानकोट (नंबर 5) और किरतपुर-मनाली (नम्बर 6) में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों की साइट्स फाइनल कर दी गई हैं और आवश्यक एनओसी जारी हो चुकी है। कॉरिडोर नंबर 5 में पस्सल जोगिन्द्रनगर तथा कॉरिडोर नम्बर 6 में हराबाग और सयोग पंडोह में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। 

इन तीनों साइट्स की ड्राइंग वेंडर द्वारा तैयार कर दी गई है और साइट सर्वे पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों पर 90 किलोवाट क्षमता के दो तथा 240 किलोवाट क्षमता का एक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किया जाएगा और आवश्यक एमेनिटीज भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 10 पेट्रोल पंपों में स्थापित होने वाले चार्जिंग स्टेशनों में से नारला, जड़ोल, लोहारा (डडौर के निकट) और मंडी के पदम सिंह पेट्रोल पंप में ईवी स्टेशन सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं। झीड़ी स्थित हरबंश लाल पेट्रोल पंप में चार्जिंग स्टेशन 25 नवम्बर से कार्य प्रारंभ कर देगा। अन्य 4 स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शेष है। 

वहीं पधर के राणा फिलिंग स्टेशन में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन का काम प्रारंभ होना बाकी है।बालीचौकी में एचपीसीएल के गोरसी कंस्ट्रक्शन फिलिंग स्टेशन में केवल वायरिंग का कार्य शेष है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, आरटीओ नवीन कुमार और बिजली बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow