टनल में खड़े ट्रक से टकराई एचआरटीसी बस , छह यात्री घायल , कुल्लू से शिमला जा रही थी निगम की बस 

हिमाचल प्रदेश में एक और बस हादसा पेश आया है। पुलिस थाना औट के तहत औट टनल में बुधवार सुबह को एचआरटीसी बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत मच गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का नगवाईं में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी बस से चालक का नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खड़े हुए ट्रक के पीछे टकरा गई

Oct 8, 2025 - 17:30
 0  7
टनल में खड़े ट्रक से टकराई एचआरटीसी बस , छह यात्री घायल , कुल्लू से शिमला जा रही थी निगम की बस 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  08-10-2025

हिमाचल प्रदेश में एक और बस हादसा पेश आया है। पुलिस थाना औट के तहत औट टनल में बुधवार सुबह को एचआरटीसी बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत मच गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का नगवाईं में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी बस से चालक का नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खड़े हुए ट्रक के पीछे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस और ट्रक में सवार छह लोग घायल हुए हैं। 
घायलों की पहचान राम दयाल पुत्र चमारु राम निवासी गांव भड़ोल, डाकघर भराडू, तहसील जोगेंद्र नगर , जिला मंडी , ज्योति प्रकाश पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव शिल्ली खड्ड , डाकघर कुफरी , तहसील पधर , जिला मंडी , खरनु राम पुत्र कौला राम निवासी गांव सिहणु , डाकघर हनोगी , तहसील बाली चौकी , जिला मंडी , राजीव पुत्र अमर नाथ निवासी गांव व डाकघर चांदपुर, तहसील सदर, जिला बिलासपुर (एचआरटीसी चालक), अमर सिंह पुत्र बलिराम निवासी गांव व डाकघर मोड़, तहसील करसोग, जिला मंडी (ट्रक चालक) तथा रमेश लाल पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी गांव व डाकघर जिया, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। 
सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं ले जाया गया , जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि सभी को मामूली चोटें आई हैं और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना औट की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow