मनाली की बेटी कल्पना ने पूजा अर्चना के बाद पेड़ को बांधी राखी , बचपन में लगाया था देवदार का पाैधा
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली की बेटी कल्पना ठाकुर ने हर साल की तरह अलेउ बिहाल में 17 साल के देवदार के पेड़ को राखी बांधी। कल्पना ने इस पेड़ को लगाया गया था। तब से वह इस पेड़ को अपना भाई मानकर राखी भी बांधती है

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 09-08-2025
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली की बेटी कल्पना ठाकुर ने हर साल की तरह अलेउ बिहाल में 17 साल के देवदार के पेड़ को राखी बांधी। कल्पना ने इस पेड़ को लगाया गया था। तब से वह इस पेड़ को अपना भाई मानकर राखी भी बांधती है। शनिवार को राखी बांधने के तय समय के बाद कल्पना ठाकुर अपने पर्यावरणविद् एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पिता किशन ठाकुर के साथ अलेउ बिहाल पहुंचीं और पूजा-अर्चना के बाद देवदार के पेड़ को राखी बांधी।
What's Your Reaction?






