माँ की ममता हुई शर्मसार, बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया नवजात , जाँच में जुटी पुलिस
जिला सोलन के पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत कुंजाहल क्षेत्र में किसी ने एक नवजात को बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फैंक दिया। मामले की जानकारी तब मिली जब कुछ लड़के कूड़े में कबाड़ की सामग्री ढूंढते हुए कुंजाहल के निकट एक निजी स्कूल के पास पहुंचे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-03-2025
जिला सोलन के पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत कुंजाहल क्षेत्र में किसी ने एक नवजात को बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फैंक दिया। मामले की जानकारी तब मिली जब कुछ लड़के कूड़े में कबाड़ की सामग्री ढूंढते हुए कुंजाहल के निकट एक निजी स्कूल के पास पहुंचे।
What's Your Reaction?






