यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 27-10-2025
मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव के मामले में सरकार हर दिन झूठ बोल रही है और विपक्ष पर गलत आरोप लगा रही है। कुतर्कों से अपने झूठ का बचाव कर रही है। पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री खुद झूठ बोल रहे हैं और अपने मंत्रियों तथा अन्य नेताओं से भी झूठ बुलवा रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर मुख्यमंत्री और उनके व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार अगर पंचायत चुनाव के समय पर होने को लेकर आश्वस्त हैं। इस बात को लिखित में बताएं कि समय से चुनाव होंगे अन्यथा चुनाव से भागने की बात को स्वीकार करें। इससे ही इस मुद्दे का पटाक्षेप हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमेशा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री विपक्ष के तर्कों को नकार नहीं सकते। अभी तक सरकार आरक्षण रोस्टर तय नहीं कर पाई है।
जो न्यायालय के आदेशानुसार चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने के 90 पहले करना अनिवार्य है। डीसी से लेकर सीएस तक सबके सब चुनाव टालने के लिए पत्र पर पत्र लिख रहे हैं। अब सरकार पंचायत का पुनर्सीमांकन करवाने के नाम पर फिर से चुनाव टालने का बहाना खोज रही है। पंचायतों के पुनर्सीमांकन का काम पहले क्यों नहीं शुरू किया गया? लेकिन जब सरकार झूठ बोलकर ही सारे काम निकाल सकती है तो मुख्यमंत्री को काम करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के झूठ का घड़ा भर चुका है। जयराम ठाकुर ने कहा कि निरमंड में जल शक्ति विभाग के भवन निर्माण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि भवन निर्माण में जल शक्ति विभाग की पाइपों का इस्तेमाल हो रहा है जो पूरी तरीके से गैरकानूनी है। ऐसे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को यह स्पष्ट करें कि यह सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार है या व्यवस्था परिवर्तन का कोई नया मॉडल?
जहां चहेते ठेकेदारों को कुछ भी करने की पूरी आजादी है? यदि भ्रष्टाचार हेतु सरकार द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की गई है अभी सरकार स्पष्ट करें? उन्होंने कहा व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार में यह भी कारनामा देखने को मिला कि जूनियर अधिकारी बॉस बना दिया गया है। व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने जूनियर अधिकारी को एडीएम और सीनियर अधिकारी को एसडीएम बनाया है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। ऐसी व्यवस्था परिवर्तन के प्रदेश को भगवान बचाए। जयराम ठाकुर ने दक्षिणी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले हिमाचल के एथलीट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों मनीषा कुमारी और संदीप सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। यह पदक उनके कठिन श्रम और समर्पण, गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं परिजनों के सहयोग का प्रतिफल है। जीवन के हर मोड पर इन खिलाड़ियों को सहयोग देने वाले सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के सुखद सफल और मंगल में भविष्य की प्रार्थना भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं और राहत के लिए सरकार की राह देख रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा 5500 करोड़ की नगद आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक्सटर्नली ऐडेड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हर साल हजारों करोड़ों रुपए का सहयोग दे रही है।
केंद्र की परियोजनाओं में भी हिमाचल को हर दिन भरपूर सहयोग मिल रहा है। केंद्र के सहयोग के बावजूद भी महीनों बीत जाने के बाद आपदा का दंश झेल रहे लोगों के हाथ खाली हैं। मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम केंद्र सरकार की आलोचना करने और अपनी झूठी प्रशंसा करने में व्यस्त है। जब जमीन पर लोगों तक राहत पहुंची ही नहीं, ढाई हजार की फौरी राहत देने में भी महीनों का वक्त लग गया तो फिर सरकार अपनी पीठ किस बात पर थपथपा रही है।