मुख्यमंत्री शगुन योजना बन रही बेटियों के विवाह में खुशियों का आधार

प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों की बेटियों के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना कार्यान्वित की गई है। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीपीएल परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक हो सके

Aug 17, 2025 - 17:22
 0  7
मुख्यमंत्री शगुन योजना बन रही बेटियों के विवाह में खुशियों का आधार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     17-08-2025

प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों की बेटियों के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना कार्यान्वित की गई है। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीपीएल परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक हो सके, साथ ही उनके परिवार को आर्थिक तंगी के चलते बेटियों के विवाह में वित्तीय सहायता मिल सके ताकि उनके परिवार को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

इस योजना के माध्यम से ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा 31 हज़ार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से बहुत से बीपीएल परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

ऐसे ही 63 वर्षीय लाभार्थी शहज़ाद खान, जोकि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की कुंजा मंत्रालियों पंचायत के रहने वाले हैं तथा बी.पी.एल. परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां रिहाना तथा निलारा की आयु विवाह योग्य होने के उपरांत उनका विवाह अच्छे से करना उनका बड़ा सपना था लेकिन आर्थिक तंगी उनके लिए सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी।

शहज़ाद खान ने बताया कि मेहनत मज़दूरी करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी आमदनी इतनी नहीं थी कि वह शादी का पूरा खर्च उठा सकें, जिसके चलते अपनी बेटियों के विवाह हेतू पर्याप्त धनराशि जुटा पाना उनके लिए असंभव साबित हो रहा था।जिस कारण उन्हें उनकी बेटियों के विवाह में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों के विवाह के लिए धन का बंदोबस्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु 31 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों को बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता मिल सके। 

शहज़ाद खान ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में जाकर मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में वांछित दस्तावजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया, जिस के उपरांत उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत दोनों बेटियों के विवाह हेतु 31-31 हज़ार रूपये की धनराशि प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि बेटियों के विवाह में मुख्यमंत्री शगुन योजना से प्राप्त आर्थिक सहायता से उनकी बेटियों के विवाह में कोई परेशानी आड़े नहीं आई और उनकी बेटियों का विवाह धूम-धाम से हो सका। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आम-जन के कल्याण हेतु चलाई गई इस योजना के माध्यम से आज उनकी बेटियां अपने-अपने घर में ख़ुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
शहज़ाद खान तथा उनकी दोनों बेटियों सहित पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत प्राप्त 31-31 हज़ार कुल 62 हज़ार रूपये की धनराशि के लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow