मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में चल रहे डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने के विरोध में भाजपा उग्र हुई है। डॉक्टर वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया

Mar 13, 2025 - 15:45
 0  22
मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के विरोध में उतरी शहर की 18 सामाजिक संस्थाएं

कालेज शिफ्ट करने के विरोध में 10 हजार लोगों ने किए हस्ताक्षर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-03-2025

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में चल रहे डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने के विरोध में भाजपा उग्र हुई है। डॉक्टर वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और इसके पश्चात डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन सोपा गया।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की मंशा नाहन से मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करना है जो सरासर नाहन के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में यहां भूमि उपलब्ध है धन केंद्र सरकार द्वारा दिया गया। 7 मंजिला भवन बनकर तैयार है। बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करना सही नहीं है। 

 उन्होंने बताया कि शहर की करीब 18 सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने का विरोध किया है। हस्ताक्षर अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 10 हजार से अधिक लोग हस्ताक्षर अभियान में भाग ले चुके हैं। मेडिकल कॉलेज को नाहन से बाहर शिफ्ट करने को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। आज एक ज्ञापन डीसी सिरमौर को भी सौंपा जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow