राजधानी शिमला के होटलों में 80 फीसदी कमरे बुक, नए साल के लिए भी कमरों की एडवांस बुकिंग जारी

वीकेंड पर राजधानी सैलानियों से गुलजार रहेगी। शहर के होटलों में वीकेंड के लिए 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो गई है। विंटर कार्निवल के चलते और बर्फबारी की आस में बाहरी राज्यों के हजारों सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के होटलों में नए साल के लिए भी कमरों की एडवांस बुकिंग जारी

Dec 27, 2025 - 12:25
 0  6
राजधानी शिमला के होटलों में 80 फीसदी कमरे बुक, नए साल के लिए भी कमरों की एडवांस बुकिंग जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-12-2025

वीकेंड पर राजधानी सैलानियों से गुलजार रहेगी। शहर के होटलों में वीकेंड के लिए 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो गई है। विंटर कार्निवल के चलते और बर्फबारी की आस में बाहरी राज्यों के हजारों सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के होटलों में नए साल के लिए भी कमरों की एडवांस बुकिंग जारी है। 

होटल कारोबारी एडवांस में कमरा बुक करवाने पर 15 से 20 फीसदी की विशेष छूट भी दे रहे हैं। नए साल के जश्न मनाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं जिसमें पर्यटक डीजे की धुनों पर थिरकेंगे।

इसके अलावा डाइन एंड डांस के साथ गाला डिनर (ड्रिंक रिसेप्शन, बैठकर डिनर और मनोरंजन शामिल रहता है) का बंदोबस्त होगा। शुक्रवार शाम से ही सैलानियों के शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था। वहीं दोपहर 1 बजे के बाद ही लिफ्ट स्थित पार्किंग पैक हो गई थी। 

होटल एंड रैस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि न्यू ईयर के लिए होटलों में एडवांस में बुकिंग शुरू हो गई है। बर्फबारी होने के बाद बुकिंग में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। ऐसे में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। वीकेंड के चलते राजधानी शिमला में सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है। हर रोज हजारों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी शिमला आ रहे हैं।

विंटर कार्निवल और नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में वाहनों के आने से राजधानी की सड़कों पर दबाव बढ़ गया है। शहर में शुक्रवार को भी जाम लगता रहा। वाहनों की अधिक संख्या के कारण सोलन की ओर से आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोका गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow