हिमाचल में पहली बार जनरेटर से पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एसी व बिजली की सप्लाई देने में मिली सफलता
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर पहली बार जनरेटर से पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एसी व बिजली की सप्लाई देने में सफलता मिल गई
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-12-2025
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर पहली बार जनरेटर से पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एसी व बिजली की सप्लाई देने में सफलता मिल गई है। इससे पहले इंजन से ही कोच में बिजली की सप्लाई दी जाती थी, लेकिन अत्याधुनिक कोच को जनरेटर से जोड़ा गया है।
ट्रेन में लगेज और जनरेटर बोगी अलग से दी है। हेरिटेज रेल लाइन की पहली ऐसी ट्रेन है होगी जिसमें जनरेटर की भी व्यवस्था होगी। इससे इंजन के हांफ जाने का खतरा भी दूर हो जाएगा। अभी तक किसी भी ट्रेन में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। वहीं, लगेज बोगी भी काफी समय पहले बंद हो चुकी है।
वहीं, पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में अतिरिक्त 1.16 टन अतिरिक्त लोड़ डालकर 22 की स्पीड में कालका से धर्मपुर तक ट्रेन को चलाया है। 28 दिसंबर को फाइनल ट्रायल भी किया जाएगा। इस ट्रायल में भार के साथ स्पीड और एसी की व्यवस्थाएं भी जांची जाएगी।
बुधवार को खाली बोगियों में 28 की स्पीड में पहली बार 48 डिग्री के कर्व पर पैनोरमिक विस्ताडोम को दौड़ाकर सफलता मिल गई है। विस्ताडोम कोच की चार बोगियों को जोड़कर सुबह 10:14 बजे ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना हुई। कोटी में करीब तीन मिनट तक ट्रेन को रोका गया। इसके बाद करीब दोपहर 11:55 बजे पैनोरमिक विस्ताडोम कोच सोलन रेलवे स्टेशन पहुंची।
What's Your Reaction?