प्रदेश में निर्माण श्रमिकों के कल्याण पर खर्च होंगे 219 करोड़, लाभार्थियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का भी लिया निर्णय

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 219.46 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है। बैठक में सेवाओं में सुधार एवं उन्हें व्यवस्थित करने के लिए सभी लाभार्थियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का भी निर्णय

Mar 16, 2025 - 13:14
Mar 16, 2025 - 13:16
 0  13
प्रदेश में निर्माण श्रमिकों के कल्याण पर खर्च होंगे 219 करोड़, लाभार्थियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का भी लिया निर्णय

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-03-2025

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 219.46 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है। बैठक में सेवाओं में सुधार एवं उन्हें व्यवस्थित करने के लिए सभी लाभार्थियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का भी निर्णय लिया गया। 

शनिवार को बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड के निदेशक मंडल की 48वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड के लाभार्थियों के लिए विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए 160 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

कंवर ने बताया कि निर्माण कार्यों में कार्यरत बोर्ड के कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए कांगड़ा के देहरा में डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  सूचना, शिक्षा और संचार पहल के तहत कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिकारों से अवगत करवाने के लिए जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई। 

प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए बोर्ड द्वारा हमीरपुर में कार्यालय के मरम्मत कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में बोर्ड के सदस्य रविंद्र सिंह रवि, भूपेंद्र सिंह, जेसी चौहान, हेमा तंवर, मुनीश करोल, ज्योति चौहान, अमर सिंह और नीलम गुप्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow