प्रदेश में अब डिपुओं से राशनकार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से लेंगे सरसों का तेल
हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देने का प्लान बनाया है। अब राशनकार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से डिपुओं में सस्ता सरसों का तेल ले सकते हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 16-03-2025
हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देने का प्लान बनाया है। अब राशनकार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से डिपुओं में सस्ता सरसों का तेल ले सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी शादी या अन्य समारोह से संबंधित दस्तावेज यानी कार्ड आदि डिपो होल्डर को दिखाना होगा।
बता दें कि राशन डिपो में बाजार से कम रेट पर राशन मिलता है। उसी तरह खाद्य तेल भी बाजार से कम दामों पर मुहैया करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार अभी तक एक राशन कार्ड पर अधिकतम दो लीटर सरसों तेल दे रही है, लेकिन अब सरकार ने इन आदेशों में राहत दी है।
यानि अब उपभोक्ता डिपुओं में जाकर जरूरत के मुताबिक सरसों तेल खरीद सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोतम सिंह का कहना है कि लोग अब घर में किसी समारोह के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से सरसों का तेल राशन डिपो से ले सकते हैं। बाजार से सस्ते रेट पर सरसों का तेल मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?






