विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने खाली अछौन तथा सीऊ में सुनी जन समस्याएं

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने पांच दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव खाली अछौन तथा सीऊ में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्र के लोग विधानसभा उपाध्यक्ष से मिले तथा उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,  सिंचाई व पेयजल से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत करवाया

Mar 4, 2025 - 19:18
 0  19
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने खाली अछौन तथा सीऊ में सुनी जन समस्याएं

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-03-2025
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने पांच दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव खाली अछौन तथा सीऊ में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्र के लोग विधानसभा उपाध्यक्ष से मिले तथा उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,  सिंचाई व पेयजल से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने भी उनके समक्ष अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित माँगें रखी। 
विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री  द्वारा किए गए अनेक सुधारों के परिणामों के चलते आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा  प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं और मक्की को क्रमशः 40 और 30 रुपये प्रति किलो के दाम पर खरीदा जा रहा है। इसके अतिरिक्त गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का 47 से 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसके अलावा सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़कार 300 रुपये कर दिया है। इस अवसर पर उपरोक्त क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडल व स्थानीय लोगों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow