नियमों के खिलाफ प्राइमरी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रहे प्रधानाचार्य , संघ ने किया क्लस्टर सिस्टम का विरोध

प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए क्लस्टर सिस्टम का लगातार विरोध जताया जा रहा है। जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि क्लस्टर सिस्टम प्राथमिक शिक्षकों के हित में नहीं है

Nov 16, 2025 - 18:54
Nov 16, 2025 - 19:20
 0  8
नियमों के खिलाफ प्राइमरी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रहे प्रधानाचार्य , संघ ने किया क्लस्टर सिस्टम का विरोध

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-11-2025
प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए क्लस्टर सिस्टम का लगातार विरोध जताया जा रहा है। जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि क्लस्टर सिस्टम प्राथमिक शिक्षकों के हित में नहीं है। 
ऐसे में शिक्षक इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्लस्टर सिस्टम के तहत स्कूलों के प्रधानाचार्य तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और मनमानी तरीके से नियमों को दरकिनार कर प्राथमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा नियमों के मुताबिक अपने क्लस्टर से ही प्रत्युक्ति पर शिक्षकों को भेजा जाना चाहिए। 
मगर यहां आदेशों को दरकिनार करते हुए दूसरे क्लस्टर से प्राथमिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि  बैठक में 24 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में टेट के अनिवार्यता के विरोध में आयोजित होने जा रहे धरने प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की गई और हिमाचल के सभी जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक हिस्सा लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow