अब मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे मेधावी छात्र,सिरमौर में मेरे शहर के 100 रत्न स्कोलरशिप प्रोग्राम शुरू
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मेरे शहर के 100 रत्न स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत हुई। राज्यस्तर पर इस स्कोलरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 100 बच्चे नामी कोचिंग सेंटर क्रेक एकेडमी से मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे
हर विधानसभा के 100 छात्रों को मिलेंगी मुफ्त कोचिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-03-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मेरे शहर के 100 रत्न स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत हुई। राज्यस्तर पर इस स्कोलरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 100 बच्चे नामी कोचिंग सेंटर क्रेक एकेडमी से मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे।
जिस पर अनुमानित 34 करोड रुपए का निवेश होगा। मीडिया से बात करते हुए कोचिंग संस्थान के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर श्वेतांक पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार की सहायता से कोचिंग के लिए मुफ्त परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी और उसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र से 100 छात्रों का चयन किया जाएगा और छात्रों को उनकी इच्छा के अनुसार इच्छा के मुताबिक कोर्स करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ हुए एमओयू के मुताबिक करीब 4500 अनाथ बच्चों को निशुल्क कोचिंग संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी और जब तक यह बच्चे अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते तब तक उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अनाथ बच्चों मुफ्त कोचिंग के लिए कोई भी परीक्षा पास नहीं करनी पड़ेगी।
कोचिंग सेंटर की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गुरविंदर कौर ने बताया कि हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्र के 100- 100 बच्चो को मुफ्त कोचिंग मिलेंगी जबकि 200 छात्रों को 75 प्रतिशत और उसके बाद 500 छात्रों 50 % कोचिंग पर छूट दी जाएंगी।
इस तरह हर जिला से करीब 800 छात्र संस्थान के जरिए कोचिंग ले पाएंगे। कोचिंग के लिए अप्रैल माह में प्रदेश स्तर पर एक ही दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी तिथि जल्द ही तय की जाएगी।
What's Your Reaction?






