हिमाचल में खालिस्तान समर्थकों द्वारा लहराए जा रहे झंडे, जयराम ठाकुर ने विस में उठाया मामला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-03-2025
पंजाब और हिमाचल प्रदेश खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए है। मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटाने से शुरू हुआ, जिस पर अब पंजाब में विरोध हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों के हिमाचल रोडवेज की बसों को रोककर भिंडरावाला के पोस्टर लगाने से इस विवाद को और हवा दे दी है। मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा और कहा कि पंजाब जाने वाली एचआरटीसी की बसों में भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
पंजाब के कुछ युवक हिमाचल आ रहे है, उनका स्वागत है। मगर, वे पोस्टर लेकर हुड़दंग मचा रहे है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है सरकार को इसका संज्ञान लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए।
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात करेंगे। कुछ शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
What's Your Reaction?






