शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाना प्रदेश सरकार का संकल्प : संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में शिक्षा व्यवस्था का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाना है।

Mar 15, 2025 - 18:41
 0  15
शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाना प्रदेश सरकार का संकल्प : संजय अवस्थी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   15-03-2025

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में शिक्षा व्यवस्था का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाना है। शिक्षा व्यवस्था को समावेशी, समानता पूर्ण, भविष्योन्मुखी, नई तकनीक के प्रति सजग और भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करना, सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा आरम्भ करवाना तथा भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों को आरम्भ करवाना गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में एक पहल है। 
उन्होंने कहा कि नशा वर्तमान में समाज का सबसे बड़ा शत्रु बन कर उभरा है। प्रदेश सरकार नशे को समाप्त करने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के समूल नाश के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने साथियों को दूर रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार योजनाबद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इस स्टेडियम का निर्माण कार्य आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोज़गार देने के लिए कृत संकल्प है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि युवा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था में वरियता के अनुरूप रोज़गार प्राप्त कर सकें। विधायक ने महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में से चयनित शोध पत्रों को संकलित कर तैयार की गई पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा इस सत्र से आरम्भ की गई दो छात्रवृत्तियां का अनावरण भी किया। 
इसमें पहली कॉमटेनियन छात्रवृति में समाजशास्त्र के टॉपर को 1500 रुपए और दूसरी बागल छात्रवृति में अंतिम वर्ष के महाविद्यालय टॉपर को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। संजय अवस्थी ने महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके सुखद जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और इस वर्ष के अंत तक कुछ कक्षाएं नए भवन में स्थानांतरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दाड़लाघाट के आसपास चल रहे विकासात्मक कार्याे को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने आयोजक समिति को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। पंचायत समिति सदस्य विनीता चौहान, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उप-प्रधान राजेश गुप्ता, पी.टी.ए. अध्यक्ष हरदेव, ए.डी.के.एम. ट्रक यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, बाघल लैंड लूजर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कुमार विकी, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, पुलिस उप-अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल, मस्त राम शर्मा, मनसा राम वर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, तिलक राज सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, अभिभावक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow