शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू हो गया है। पहले दो मंजिलों को हटाया गया था जबकि एक मंजिल को अभी हटना बाकी था। मंजिल को गिराने के लिए प्रस्तावित बजट को विभाग से मंजूरी मिल गई

Dec 18, 2025 - 16:23
 0  21
शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-12-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू हो गया है। पहले दो मंजिलों को हटाया गया था जबकि एक मंजिल को अभी हटना बाकी था। मंजिल को गिराने के लिए प्रस्तावित बजट को विभाग से मंजूरी मिल गई है। 

यह कार्य कुछ कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से लंबित था। अब इसे गिराने का कार्य शुरू हो गया है। मस्जिद कमेटी के सहयोग से यह काम किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड के मुताबिक एक महीने के भीतर ही भवन की अवैध घोषित की गई तीनों मंजिलों को हटाने का काम पूरा हो जाएगा।

प्रदेश के बोर्ड के  राज्य संपदा अधिकारी केडी मान ने बताया कि हमने पहले ही नगर निगम आयुक्त कोर्ठ से ऊपर की अवैध घोषित की गई तीनों मंजिलों को हटाने की बात कही थी। पहले डेढ़ मंजिल को हटा दिया गया था लेकिन उसके बाद बजट की कमी के कारण यह काम रुक गया था। अब प्रदेश वक्त बोर्ड ने इन शेष बची डेढ़ मंजिल को हटाने के लिए बजट की मंजूरी दे दी है। 

इसके बाद यह काम दोबारा शुरू किया गया है। इसके लिए संजौली मस्जिद कमेटी का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निचली दो मंजिलें (ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर) पर प्रदेश हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिए हैं। ऊपर की तीन मंजिलों को हटाने का काम अपने स्तर पर किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow