भाजपा विधायक का रिश्तेदार चिट्टे के साथ गिरफ्तार, गलोड़ क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर से भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के रिश्तेदार समेत दो लोगों से चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से लगभग दो ग्राम चिट्टा बरामद

Dec 18, 2025 - 16:26
 0  10
भाजपा विधायक का रिश्तेदार चिट्टे के साथ गिरफ्तार, गलोड़ क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई

यंगवाता न्यूज़ - हमीरपुर    18-12-2025

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर से भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के रिश्तेदार समेत दो लोगों से चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से लगभग दो ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। इससे क्षेत्र में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। 

शुभम शर्मा (26 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार, निवासी गांव औक डाकघर कनोह, तहसील बड़सर, हमीरपुर को गलोड़ क्षेत्र में गश्त के दौरान पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के भतीजे आकाश शर्मा (27 वर्ष) पुत्र वाल कृष्ण शर्मा, निवासी गांव नेरी, डाकघर जौड़े अंब, तहसील बड़सर, हमीरपुर को समलेहड़ा जंगल में पकड़ा गया है। इसके पास से भी एक ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी आकाश शर्मा विधायक लखनपाल के साले का बेटा है। 

आरोपी आकाश से चिट्टे के साथ वेइंग मशीन भी बरामद की गई है, जिसके चलते पुलिस तस्करी के पहलू पर भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों से एक-एक ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow