दुःखद :शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत 

प्रदेश के जिला हमीरपुर के उखली के पास टियाले दा घट में सोमवार शाम हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। यह लोग समेला में आयोजित नवविवाहित बेटी के शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे और रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई

Nov 4, 2025 - 12:36
 0  15
दुःखद :शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   04-11-2025

प्रदेश के जिला हमीरपुर के उखली के पास टियाले दा घट में सोमवार शाम हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। यह लोग समेला में आयोजित नवविवाहित बेटी के शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे और रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 

घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुनी चंद और रघुवीर सिंह गांव अमनेड़ के रूप में हुई है।

गाड़ी में सुदेश कुमारी पत्नी प्यार चंद ग्राम सम्मेला, प्यार चंद ग्राम समेला, रघुवीर सिंह पुत्र भाग सिंह ग्राम अमनेड, अनिल कुमार, दुनी चंद, सुदेश कुमारी पत्नी प्यारचंद गांव समेला अनीता राणा पत्नी सुनील राणा सवार थे। 

जानकारी अनुसार अमनेड़ की बेटी का विवाह दंगोटा के युवक के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को रिवाज के अनुसार बेटी के रिश्तेदार और परिजन उसके ससुराल दंगोटा गए हुए थे। सोमवार शाम को छह लोग एक गाड़ी में सवार होकर दंगोटा से वापस आ रहे थे कि टियाले दा घट में अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow