हमीरपुर में लघु उद्योग के मालिक को थमाया दो अरब से अधिक का बिजली बिल उद्योग मालिक को लगा झटका 

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिल आया

Jan 9, 2025 - 19:58
Jan 9, 2025 - 20:14
 0  19
हमीरपुर में लघु उद्योग के मालिक को थमाया दो अरब से अधिक का बिजली बिल उद्योग मालिक को लगा झटका 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     09-01-2025
 
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिल आया है। 

कारोबारी 2,10,42,08,405 रुपये का बिजली बिल देख का होश उड़ गए। अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान का झटका लगा। बेहड़वीं के पास कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान न उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए।

बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया। जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की।

शिकायत के बाद अब उन्हें 4,047 रुपये का बिल आया है। इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिली थी उनका बिल दुरस्त कर दिया गया है। अब उपभोक्ता 4,047 रुपये का बिल दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow