हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट 13 जनवरी से 23 फरवरी के बीच रहेगा बंद, शेड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सर्दियों की छुटि्टयों का शेड्यूल जारी हो गया है। हाईकोर्ट 13 जनवरी से 23 फरवरी के बीच बंद रहेगा। इस दौरान केवल हाईकोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामलों को ही सुना जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-01-2025
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सर्दियों की छुटि्टयों का शेड्यूल जारी हो गया है। हाईकोर्ट 13 जनवरी से 23 फरवरी के बीच बंद रहेगा। इस दौरान केवल हाईकोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामलों को ही सुना जाएगा। सप्ताह में केवल एक दिन शुक्रवार को ही सुनवाई होगी।
अगर शुक्रवार को किसी दिन सरकारी छुट्टी होगी तो उसके बदले वीरवार को सुनवाई होगी। प्रदेश उच्च न्यायालय में पहली बार 7 से 9 फरवरी के बीच मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया छुट्टियों में दो दिन सुनवाई करेंगे।
न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी 13 जनवरी से 24 जनवरी तक, उसके बाद न्यायाधीश राकेश कैंथला 27 जनवरी से 6 फरवरी तक और न्यायाधीश रंजन शर्मा 10 फरवरी से 23 फरवरी तक मामलों की सुनवाई करेंगे।
What's Your Reaction?