सरकारी स्कूलों में दिसंबर में नहीं होंगे वार्षिक उत्सव, शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश किए जारी
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के कई स्कूलों द्वारा दिसंबर महीने में वार्षिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-12-2025
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के कई स्कूलों द्वारा दिसंबर महीने में वार्षिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जो कि सरकार के तय नियमों के खिलाफ है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाने के लिए उठाया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशालय ने जिला उप-निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के स्कूल प्रमुखों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित करे।
आदेशों के मुताबिक, प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव केवल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच ही आयोजित किए जाने चाहिए। विभाग का मानना है कि दिसंबर में परीक्षाओं की तैयारी का समय होता है, ऐसे में उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा आती है।
शिक्षा निदेशक की ओर से जारी इस पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी स्कूल इन निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया, तो संबंधित संस्थान के प्रमुख के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?