सराज में ग्रामीण क्षेत्रों में 8.76 करोड़ रुपये के 438 कार्य शुरू : गुरसिमर सिंह

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने वीरवार को आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र के जंजैहली में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Jul 31, 2025 - 17:00
 0  8
सराज में ग्रामीण क्षेत्रों में 8.76 करोड़ रुपये के 438 कार्य शुरू : गुरसिमर सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    31-07-2025

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने वीरवार को आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र के जंजैहली में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गत 30 जून को आई बाढ़ से अवरुद्ध हुए मार्गों को खोलने और उनके रखरखाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आपदा से प्रभावित दूरदराज गांवों तक सम्पर्क मार्ग बहाल करने के लिए मनरेगा के तहत अतिरिक्त सेल्फ स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत सराज क्षेत्र में कुल 152 करोड़ रुपये के आपदा उपरांत पुनर्निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 8.76 करोड़ रुपये की लागत के 438 कार्यों की शुरुआत की जा चुकी है। 

जिनमें मुख्य रूप से रास्तों और पैदल पुलों व लकड़ी के पुलों का निर्माण इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों को जाने वाले रास्तों को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त मलबा हटाने के लिए 12 स्थलों पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त पंचायत घर जंजैहली का निरीक्षण किया और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट जंजैहली व लम्बाथाच कॉलेज परिसर में आए मलबे को हटाने के कार्य का भी जायजा लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि संपत्ति को हुई क्षति की रिपोर्ट शीघ्र एचपीडीआईएमएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण) गोपी चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी जोगिंदर ठाकुर सहित कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow