दीपक सोनी ने टीवी रियलिटी शो ‘एसजीटी हुनर का रंग - सीज़न 3’ के सेमीफाइनल में बनाई जगह 

ऊना जिले के पंजोआ लडोली निवासी दीपक सोनी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ईश्वर टीवी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘एसजीटी हुनर का रंग - सीज़न 3’ के गायन वर्ग में सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन

Jul 31, 2025 - 17:05
 0  7
दीपक सोनी ने टीवी रियलिटी शो ‘एसजीटी हुनर का रंग - सीज़न 3’ के सेमीफाइनल में बनाई जगह 

यंगवार्ता न्यूज़  - ऊना    31-07-2025

ऊना जिले के पंजोआ लडोली निवासी दीपक सोनी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ईश्वर टीवी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘एसजीटी हुनर का रंग - सीज़न 3’ के गायन वर्ग में सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दीपक सोनी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपायुक्त ने कहा कि दीपक की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि यह पूरे ऊना जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि दीपक की लगन और संगीत में निपुणता निश्चित रूप से जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उपायुक्त ने आशा व्यक्त की कि दीपक आगामी राउंड्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊंचाइयों को छूएंगे और जिले को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से भी दीपक को भविष्य के राउंड्स के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow