साइबर ठगों ने अब एक बागबान को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 36 लाख रुपए का लगाया चूना
प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठगों ने अब एक बागबान को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 36 लाख रुपए का चूना लगाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-12-2025
प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठगों ने अब एक बागबान को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 36 लाख रुपए का चूना लगाया है। मामले की शिकायत पीडि़त बागबान ने शिमला स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में दी है। पीडि़त ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई।
इसमें कॉल करने वाले ने खुद को इंडनिव प्रो कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन ट्रेडिंग से बड़े लाभ का दावा किया। बागबान कॉलर के झांसे में आ गया। फोन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार बागबान ने इंडनिव प्रो ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उसे ट्रेडिंग शुरू करने के नाम पर 15,000 रुपए जमा करने को कहा गया। धीरे-धीरे उसे एक कथित आईपीओ में निवेश करने को कहा गया।
शिकायत के मुताबिक लगातार फोन पर निर्देश देकर उससे लगभग 14 लाख रुपए निवेश करवाए गए। बाद में ठगों ने सर्विस चार्ज के नाम पर दस लाख रुपए और मांगे, जिसे शिकायतकर्ता ने जमा करवा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने बहाना बनाया कि सर्वर समस्या के कारण राशि गलत खाते में चली गई है, इसलिए उसे सुधारने के लिए फिर से दस लाख भेजने होंगे।
शिकायतकर्ता ने यह राशि भी भेज दी। इसके बाद ठगों ने 30 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर और धनराशि की मांग शुरू कर दी। प्रदेश में साइबर ठगी के लगातार मामले सामने आने पर साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें।
What's Your Reaction?