सड़क सुरक्षा को लेकर 23 नवंबर को स्कूलों के लिए आयोजित होगी विशेष कार्यशाला  :  उपायुक्त 

पायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि 23 नवंबर 2025 को शिमला शहर के स्कूलों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड और ट्रैफिक इंचार्ज को प्रशिक्षित किया जायेगा

Oct 31, 2025 - 19:15
 0  8
सड़क सुरक्षा को लेकर 23 नवंबर को स्कूलों के लिए आयोजित होगी विशेष कार्यशाला  :  उपायुक्त 

स्कूलों के सिक्योरिटी गार्ड और ट्रैफिक इंचार्ज को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-10-2025

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि 23 नवंबर 2025 को शिमला शहर के स्कूलों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड और ट्रैफिक इंचार्ज को प्रशिक्षित किया जायेगा, जो बाद में अपने-अपने स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति करेंगे जागरूक।
उपायुक्त आज यहाँ आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यालय होने के कारण शिमला सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विशेष परिस्थितियों वाला जिला है और यहाँ कई स्कूल मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिससे बच्चों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है। 

कार्यशाला में स्कूलों के सिक्योरिटी गार्ड और ट्रैफिक इंचार्ज को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिसे बाद में वह अपने-अपने स्कूल के छात्रों से साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उपमंडल स्तर पर भी ऐसी कार्यशाला का आयोजन करने के लिए सभी उपमंडल दंडाधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे। 

अनुपम कश्यप ने जिला के होटल एसोसिएशन, होम स्टे एसोसिएशन और बीएनबी एसोसिएशन को आगामी पर्यटन सीजन के दौरान सड़क सुरक्षा में सहयोग देने के आग्रह किया। सभी एसोसिएशन इस दौरान पर्यटकों को सही मार्ग चुनने, सही समय पर अपने गंतव्य के लिए निकलने तथा भीड़-भाड़ वाले मार्ग की बजाय वैकल्पिक मार्ग पर जाने के लिए सुझाव दें ताकि पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। 

बैठक में बताया गया कि कई जगह लोग अपने वाहन ठीक से पार्क नहीं करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती है। कई बार लोग सड़क के किनारे बनी पट्टी पर ही अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं, जिससे अन्य वाहनों को चलने में रूकावट होती है और कई बार दुर्घटना भी होती है। उन्होंने लोगों से अपने वाहन चिन्हित स्थान पर सही तरीके से पार्क करने का भी आग्रह किया। 

उपायुक्त ने सभी लोगों खासकर युवाओं से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क पर ध्यान से नियंत्रित गति में ही वाहन चलाएं और लम्बी दूरी के सफर के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद रुक कर थोड़ा आराम करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाये रखें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें।  

बैठक में बताया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक, परिचालक और अन्य स्टाफ के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के लिए 06 डिपो को 60000 रुपए की राशि जारी की गई है, जिसमें एचआरटीसी स्थानीय, एचआरटीसी ग्रामीण, एचआरटीसी तारा देवी, एचआरटीसी नेरवा, एचआरटीसी रोहड़ू और एचआरटीसी मंडल कार्यशाला तारा देवी शामिल हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बैठक का संचालन किया और विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को शिमला में एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा और सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जायेगा। 

उन्होंने सभी विभागों से जिला सड़क सुरक्षा कार्य योजना के लिए बेहतर सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वाहन पासिंग के दौरान भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, डीएसपी विजय रघुवंशी तथा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow