एचपी शिवा परियोजना से धर्मपुर में बागवानों की किस्मत चमकी, अमरूद की फसल से बढ़ी आय
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना अब किसानों और बागवानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। धर्मपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत बांग (बरोटा क्लस्टर) क्षेत्र के किसानों को परियोजना के अंतर्गत उगाई गई अमरूद की खेती से अच्छा मुनाफा मिल रहा
 
                                यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 31-10-2025
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना अब किसानों और बागवानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। धर्मपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत बांग (बरोटा क्लस्टर) क्षेत्र के किसानों को परियोजना के अंतर्गत उगाई गई अमरूद की खेती से अच्छा मुनाफा मिल रहा है।
जीवन कुमार धर्मपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत बांग के रहने वाले किसान हैं। जीवन कुमार बताते हैं कि अभी तक वह 30 हजार रुपए तक की अमरूद की फसल भेज चुके हैं। जैसे-जैसे फसल पक रही है वह उन फलों को बेच रहे हैं। इन अमरूदों में ललित श्वेता और वीएनआर अलग-अलग किस्मों के फल शामिल हैं।
जीवन कुमार का कहना है कि एचपी शिवा परियोजना ने पारंपरिक खेती से हटकर उन्हें व्यावसायिक फल उत्पादन की दिशा में प्रेरित किया है। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है और बाजार से सीधा जुड़ाव बना है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने उनका उचित मार्गदर्शन किया और उनके कहे अनुसार खाद्य सामग्री फ्रूट बैग का उपयोग किया।
साथ ही परियोजना के फील्ड इंजीनियर व फैसिलिटेटर का भी भरपूर सहयोग मिला। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि परियोजना के तहत किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर सिंचाई व्यवस्था और उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की सुविधा दी जा रही है। इसका सीधा असर उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा पर पड़ रहा है।
धर्मपुर क्षेत्र के किसानों की यह सफलता अब अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है। एचपी शिवा परियोजना ने यह सिद्ध किया है कि अगर खेती को वैज्ञानिक ढंग से की जाए तो पहाड़ी क्षेत्र के किसान भी आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम कर सकते हैं और हिमाचल को फल राज्य के रूप में और सुदृढ़ कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            