हरियाणा के यमुनानगर में हिट एंड रन में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर से हिट एंड रन हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में कुल पांच युवक सवार थे- जिसमें से चार हिमाचल के थे

Apr 30, 2025 - 11:29
 0  264
हरियाणा के यमुनानगर में हिट एंड रन में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

न्यूज़ एजेंसी - यमुनानगर  30-04-2025

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर से हिट एंड रन हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में कुल पांच युवक सवार थे- जिसमें से चार हिमाचल के थे। जवान बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

हादसे में युवकों के शरीर के कुछ हिस्से अलग भी हो गए हैं। युवकों के चेहरे देख कर परिजनों की रूह कांप उठी है। वहीं, कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। कार की एक साइड पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है। 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात को यमुनानगर के सढौरा-काला मार्ग पर असगरपुर गांव के पास पेश आया है। हादसे के वक्त सिरमौर जिले के शिलाई नंबर की ऑल्टो कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक गाड़ी से छिटक कर बाहर सड़क पर गिर गए। हादसे में तीन युवकों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जबकि, दो अन्य युवकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद सढौरा भेजा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow