अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैचों के दौरान प्रवेश के समय 30 से अधिक वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित

आईपीएल के तीन मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 4, 8 और 11 मई को होने वाले मैचों के दौरान दर्शकों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्टेडियम में प्रवेश के समय 30 से अधिक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी

Apr 30, 2025 - 11:15
Apr 30, 2025 - 11:19
 0  26
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैचों के दौरान प्रवेश के समय 30 से अधिक वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     30-04-2025

आईपीएल के तीन मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 4, 8 और 11 मई को होने वाले मैचों के दौरान दर्शकों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्टेडियम में प्रवेश के समय 30 से अधिक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। कौन-कौन सी वस्तुएं स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं, इसके बारे में टिकट पर ही दर्शकों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। 

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम के अंदर कुछ चीजें ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ दर्शक स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पेन-पेंसिल, सीटी, सिक्के, हेलमेट, कैमरा, बोतल, कैनस, खाने-पीने की वस्तुएं, बैनर, पोस्टर, सेल्फी स्टिक, ड्रोन, लैपटॉप, पावर बैंक, तंबाकू उत्पाद, लाइटर, माचिस, लकड़ी की छड़ी और स्पोर्ट्स बॉल आदि वस्तुएं स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगी। 

स्टेडियम में खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इसलिए बाहर से कुछ लाना मना है। धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पहले भी कई बार दर्शकों के चांदी या लोहे के कड़े चैकिंग के दौरान निकलवा लिए गए हैं, जो बाद में खो गए। ऐसे में दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे इस बार सावधानी बरतें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow