हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां तेज 

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग का दावा है कि 1 दिसंबर तक सभी पंचायतों व शहरी निकायों की मतदाता सूचियां तैयार करेगा

Nov 14, 2025 - 14:54
 0  7
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां तेज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-11-2025

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग का दावा है कि 1 दिसंबर तक सभी पंचायतों व शहरी निकायों की मतदाता सूचियां तैयार करेगा।  राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 1 अक्तूबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार 3,577 ग्राम पंचायतों में से 3,548 ग्राम पंचायतों व 70 शहरी निकायों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं। 

शेष 29 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 1 दिसंबर को तैयार होगी। तैयार की गई मतदाता सूचियों के अनुसार प्रदेश में कुल 55,19,709 मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 27,26,548 महिला व 27,93,161 पुरुष मतदाता हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सूचित किया है कि उक्त मतदाता सूचियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम आयोग की वेबसाइट तथा वोटर सारथी ऐप के माध्यम से जांच कर सकता है। मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए 1 अक्तूबर 2025 को अहर्ता तिथि घोषित की गई थी। ऐसे जो व्यक्ति 1 अक्तूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए योग्य हैं। 

यदि अंतिम मतदाता सूची में किसी पात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित नहीं है तो वह अभी भी अपना नाम सम्मिलित करने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर दोहरी प्रति में दो रुपये का शुल्क अदा कर निर्वाचन का कार्यक्रम जारी होने तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति का नाम नगर पंचायत/नगर परिषद/नगर निगम की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है तो वह मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी के कार्यालय में निर्वाचन का कार्यक्रम जारी होने तक निर्धारित प्रारूप पर दोहरी प्रति में 50 रुपये का शुल्क अदा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow