हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह चरमराई कानून व्यवस्था : कर्ण नंदा
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद हिमाचल भाजपा सरकार पर हमलावर नज़र आ रही है। हिमाचल भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-03-2025
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद हिमाचल भाजपा सरकार पर हमलावर नज़र आ रही है। हिमाचल भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। करण नंदा ने कहा कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह।
यह पहली बार नहीं है, जब राज्य में इस तरह की घटना हो रही हो. इससे पहले भी बम्बर ठाकुर पर हमला हो चुका है. राज्य में इसी तरह की अनेक घटनाएं हो रही हैं, इससे आम लोगों में डर का माहौल है।
हिमाचल BJP मीडिया प्रभारी करण नंदा ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. करण नंदा ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले फ़रवरी 2024 में भी और पूर्व विधायक पर इसी तरह का जानलेवा हमला हो चुका है. राज्य में क़ानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और यह देवभूमि के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
What's Your Reaction?






