सड़कों पर उतरे हिमाचल हाईकोर्ट के वकील , बार एसोसिएशन ने चक्का जाम कर किया पुलिस थाने का घेराव  

वकीलों ने आज छोटा शिमला थाना का घेराव कर दिया। हिमाचल हाईकोर्ट के वकीलों ने थाने का घेराव करने के साथ सड़क पर चक्का जाम कर दिया। वकीलों के इस चक्का जाम से शहर में लंबा जाम लग गया। छोटा शिमला थाना सचिवालय के कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है

Apr 21, 2025 - 14:59
Apr 21, 2025 - 15:39
 0  29
सड़कों पर उतरे हिमाचल हाईकोर्ट के वकील , बार एसोसिएशन ने चक्का जाम कर किया पुलिस थाने का घेराव  
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-04-2025
वकीलों ने आज छोटा शिमला थाना का घेराव कर दिया। हिमाचल हाईकोर्ट के वकीलों ने थाने का घेराव करने के साथ सड़क पर चक्का जाम कर दिया। वकीलों के इस चक्का जाम से शहर में लंबा जाम लग गया। छोटा शिमला थाना सचिवालय के कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। इससे पूर्व हाईकोर्ट में जनरल हाउस किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को एक वकील के साथ किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में थाने का घेराव किया जाएगा। 
इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में छोटा शिमला थाना के बाहर प्रदर्शन किया। गौर हो कि मामला बीते सप्ताह नवबहार चौक पर सामने आया था, जब पुलिस जवान रमन ठाकुर और एडवोकेट प्रणव शर्मा के बीच विवाद हो गया था। वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी ने एडवोकेट को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मारे। इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। पुलिस ने इस विवाद में वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिस पर एसोसिएशन ने आपत्ति जताई। 
वकीलों का आरोप है कि पुलिस मामले में पक्षपात कर रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वकील पर कार्रवाई की गई। इस विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस जवान की तरफ से धारा 132, 121(1) और 352 के तहत केस दर्ज किया है जबकि वकील ने धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत शिकायत दर्ज करवाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow