अब 17 मई को होगी हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा , एचपीसीईटी ने जारी किया नया शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा अब 17 मई को होगी। पहले यह परीक्षा 10 व 11 मई को प्रस्तावित थी , लेकिन भारत-पाक तनाव के बीच इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। नए शेड्यूल के मुताबिक सभी विषयों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। अब प्रदेश में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 केंद्र स्थापित किए गए हैं

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा अब 17 मई को होगी। पहले यह परीक्षा 10 व 11 मई को प्रस्तावित थी , लेकिन भारत-पाक तनाव के बीच इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। नए शेड्यूल के मुताबिक सभी विषयों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। अब प्रदेश में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 केंद्र स्थापित किए गए हैं। चंडीगढ़ में प्रस्तावित परीक्षा केंद्र अब नालागढ़ में स्थापित करने का फैसला लिया है, जहां 376 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा बिलासपुर में 889, चंबा 200, गौतम कॉलेज हमीरपुर 1900, तकनीकी विवि परिसर 620, कुल्लू 180, मंडी 1341, डीएवी कांगड़ा 1000, नगरोटा बगवां 653, पालमपुर 778, आरकेएमवी शिमला 634, सिरमौर 107, सोलन 223, उना 818 अभ्यर्थी सुबह के सत्र में परीक्षा देंगे।
What's Your Reaction?






