हमारी संस्कृति की विरासत हैं मेले , इनका संरक्षण अति आवश्यक , दो दिवसीय सीपुर मेले के शुभारंभ पर बोले , एसडीएम
देव आस्था का प्रतीक दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेला का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी (ना) शिमला ग्रामीण एवं अध्यक्ष मेला कमेटी सीपुर मंजीत शर्मा ने विधिवत रूप से किया। उपमंडलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों एवं आयोजकों को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति की विरासत हैं और इनका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह मेला अति प्राचीन मेला है, जो यहां की देव संस्कृति का द्योतक है

देव आस्था का प्रतीक दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेला का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी (ना) शिमला ग्रामीण एवं अध्यक्ष मेला कमेटी सीपुर मंजीत शर्मा ने विधिवत रूप से किया। उपमंडलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों एवं आयोजकों को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति की विरासत हैं और इनका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह मेला अति प्राचीन मेला है, जो यहां की देव संस्कृति का द्योतक है।
What's Your Reaction?






