आपदा से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार गंभीर , प्रधानमंत्री ने समझा पहाड़ का दर्द : विनय गुप्ता
आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि हमेशा केंद्र सरकार हिमाचल के हितों को लेकर गंभीर रही है विनय गुप्ता सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-09-2025
विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री खुद हिमाचल दौरे पर पहुंचे और पहाड़ के लोगों का दर्द समझते हुए उन्होंने 1500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज पैकेज हिमाचल के लिए जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए तुरंत प्रभाव से जारी करने का भी फैसला किया है जो बेहद सराहनीय है और केंद्र सरकार लगातार आपदा के बीच हिमाचल के साथ खड़ी है।
What's Your Reaction?






