आपदा से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार गंभीर , प्रधानमंत्री ने समझा पहाड़ का दर्द  : विनय गुप्ता

आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।  साथ ही कहा है कि हमेशा केंद्र सरकार हिमाचल के हितों को लेकर गंभीर रही है विनय गुप्ता सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

Sep 10, 2025 - 19:00
 0  4
आपदा से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार गंभीर , प्रधानमंत्री ने समझा पहाड़ का दर्द  : विनय गुप्ता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-09-2025
आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।  साथ ही कहा है कि हमेशा केंद्र सरकार हिमाचल के हितों को लेकर गंभीर रही है विनय गुप्ता सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री खुद हिमाचल दौरे पर पहुंचे और पहाड़ के लोगों का दर्द समझते हुए उन्होंने 1500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज पैकेज हिमाचल के लिए जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए तुरंत प्रभाव से जारी करने का भी फैसला किया है जो बेहद सराहनीय है और केंद्र सरकार लगातार आपदा के बीच हिमाचल के साथ खड़ी है। 
विनय गुप्ता ने कहा कि साल 2023 में आई आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 11 हजार मकान बनाने को स्वीकृति मिली थी और प्रधानमंत्री ने इस बार भी आश्वस्त किया है कि इस योजना के तहत हर संभव मदद लोगों के आवास को बनाने में की जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के किसानों को एडवांस में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में डालने का भी आश्वासन दिया है ताकि किसानों को राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow