इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लाइव देख पाएंगे लोग

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हिमाचल के नाम एक और उपलब्धि जुडऩे जा रही है। इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लोग लाइव देख पाएंगे

Dec 10, 2024 - 15:06
 0  11
इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लाइव देख पाएंगे लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    10-12-2024

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हिमाचल के नाम एक और उपलब्धि जुडऩे जा रही है। इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लोग लाइव देख पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के जरिए लोग शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे। 

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा में 18 से 21 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा की सभी सूचनाएं अब नेवा ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगी। उम्मीद करते हैं कि यह नया कदम विधानसभा के कार्यों की पारदर्शिता और सुगमता में इजाफा करेगा। इस ऐप में देश भर की 23 भाषाओं को सम्माहित किया गया है।

शीतकालीन सत्र को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोर-शोर से जारी है। सत्र के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज वैरवा का कहना है कि सत्र के दौरान सीएम से लेकर मंत्रियों विधायकों व अधिकारियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow