कांगड़ा के नगरोटा बगवां में 50 करोड़ रुपये की लागत से लगेगी आलू चिप्स की फैक्ट्री  

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बेरोजगारों और आलू उत्पादकों के लिए खुशखबर है। विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में 50 करोड़ रुपये की लागत से आलू चिप्स की फैक्ट्री लगेगी। यह फैक्ट्री लाइवलीहुड योजना के तहत स्थापित की जाएगी

Jun 23, 2025 - 16:43
 0  10
कांगड़ा के नगरोटा बगवां में 50 करोड़ रुपये की लागत से लगेगी आलू चिप्स की फैक्ट्री  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    23-06-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बेरोजगारों और आलू उत्पादकों के लिए खुशखबर है। विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में 50 करोड़ रुपये की लागत से आलू चिप्स की फैक्ट्री लगेगी। यह फैक्ट्री लाइवलीहुड योजना के तहत स्थापित की जाएगी। 

इसमें महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था रहेगी। इससे रोजगार के द्वार खुलने के साथ आलू उत्पादकों को बाहर की मंडियों में आलू भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी फसल घर के पास ही बिक जाएगी।

जानकारी के अनुसार जिला ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में उपमंडल नगरोटा बगवां में आलू चिप्स की फैक्ट्री लग रही है। इस फैक्ट्री को लगाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को तैयार भवन मिल चुका है, जबकि मशीनें भी आ चुकी हैं। इन मशीनों को फिट करने का कार्य चला हुआ है और जल्द ही यहां उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। 

बताया जा रहा है कि इस आलू चिप्स की फैक्टरी में प्रोडक्ट ही तैयार नहीं किए जाएंगे, बल्कि यहां पर प्रदेश भर के महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिले के नगरोटा बगवां, चामुंडा, डाढ़, मलां और पालमपुर क्षेत्र तक आलू का टनों के हिसाब से उत्पादन होता है।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow