यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 08-12-2025
सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार के उस बयान को हास्यास्पद और मुंगेरीलाल का हसीन सपना करार दिया है जिसमें विनय कुमार ने कांग्रेस सरकार की 3 वर्षों की मण्डी रैली को मिशन रिपीट की संकल्प रैली बताया है। मेलाराम शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन वर्षों के दौरान सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फ्लॉप रही है और इसका असर हरियाणा और बिहार के विधानसभा चुनाव में साफ देखा जा चुका है। जहां कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह आम जनता की समझ से परे है कि कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कुमार किस आधार पर मिशन रिपीट की बात कर रहे हैं।
मेलाराम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को इस 3 साल की रैली में 2027 के चुनाव में मिशन रिपीट की बजाय अपने विधायकों की संख्या दो अंको की गिनती तक पहुंचाने पर विचार करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों, बागवानों और कर्मचारियों के साथ ठगी करके सत्ता हथियाई थी और गत 3 वर्षों में विकास के नाम पर हर वर्ग को ठेंगा दिखाया है। प्रदेश में विकास प्रक्रिया कई दशक पीछे चली गई है और इस सरकार ने विकास के नाम पर हजारों सरकारी संस्थान या तो बंद किए हैं या फिर राजधानी शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा के लिए स्थानांतरित किए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है और मरम्मत का कोई नामोनिशान नहीं है।
मेलाराम शर्मा ने कहा पूरे राज्य में सरकारी संस्थानों में स्टाफ की कमी के चलते स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं पूरी तरह ठप होने के कगार पर आ गई है जिसके कारण आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मेलाराम शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार मिशन रिपीट के बारे में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं और गनीमत होगी कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों की संख्या दो अंकों तक पहुंचा पाए क्योंकि प्रदेश के लोगों ने अब इस निकम्मी सरकार को सबक सिखाने का मन बना दिया है।